मध्यप्रदेश के बार्डर में स्थित ग्राम पंचायत मट्टा पंहुचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ

Spread the love
1000574987-840x480 मध्यप्रदेश के बार्डर में स्थित ग्राम पंचायत मट्टा पंहुचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ

दूरस्थ अंचल के ग्रामीण किसानों ने ड्रोन से देखा दवा का छिड़काव विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की दी जा रही जानकारी

*जनकपुर /14 जनवरी 2024 /* केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ में 16 दिसंबर से अनवरत चालू है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड भरतपुर के दूरस्थ अंचल मध्यप्रदेश बार्डर से लगा हुआ ग्राम पंचायत मट्टा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ वैन पंहुचा। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिये वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम में बड़े स्तर पर भीड़ जमा हो रही है। जिसके अंतर्गत जिले में चिन्हित किये गये स्थानों में प्रशासनिक अमला शिविर स्थल में आए आमजन को शासन की अनेक योजनाओं से जोड़ने तथा उससे उनको लाभ दिलाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें- आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है। कार्यक्रम स्थलों पर मोबाइल वैन रथ का स्वागत गीत व नृत्य के साथ किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में समूह की दीदियों द्वारा धरती कहे पुकार एवं स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मेरी जुबानी मेरी कहानी के अन्तर्गत अलग-अलग योजनाओं से हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किया। जिसका स्वागत ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी गई। शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। कार्यक्रम में वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि ड्रोन डेमोन्सट्रेशन व स्वॉइल हेल्थ कार्ड डेमोन्सट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन कर आमजनों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत आज कृषि विभाग में कृष्णलाल बैगा ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए, सुरेन्द्र साय ने जैविक खेती के लिए तथा रवि प्रसाद बैगा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन जमा किया। स्वास्थ्य विभाग में सेमलाल बैगा, बृजेश मुर्तिया तथा बालकरण बैगा ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन जमा किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के लिए चौरसिया बाई तथा रामकल्लो ने आवास के लिए आवेदन जमा किया।इस दौरान शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच सहित ईशा खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, कृष्ण प्रताप किसान मोर्चा महामंत्री उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों इन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी।

Related posts