विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत रांपा में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने शिविर का किया निरीक्षण, केंद्र सरकार की योजनाओ की दी जानकारी-

Spread the love
प्रमाण-पत्र2-640x364 विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत रांपा में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने शिविर का किया निरीक्षण, केंद्र सरकार की योजनाओ की दी जानकारी-

नवीन जिला एमसीबी के दूरस्थ विकासखंड भरतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत जुईली एवं रांपा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रचार प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। शिविर में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित भी किया गया। के ग्राम पंचायत जुईली एवं रांपा  जनपद पंचायत भरतपुर एमसीबी जिला के कलेक्टर श्री नरेन्द्र दुग्गा ने भरतपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जुईली एवं रांपा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर शिविरों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जुईली-840x480 विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत रांपा में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने शिविर का किया निरीक्षण, केंद्र सरकार की योजनाओ की दी जानकारी-

शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओं के बारे में जागरूकता के साथ विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा। वंचित लोगों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य भी हुआ ।

WhatsApp-Image-2023-12-20-at-5.36.55-PM-840x480 विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत रांपा में कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने शिविर का किया निरीक्षण, केंद्र सरकार की योजनाओ की दी जानकारी-

शिविर में जिला अधिकारी के साथ भरतपुर एसडीएम मूलचंद्र चोपड़ा, तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया, यादवेन्द्र कैवर्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री अनिल कुमार अग्निहोत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी ऋषि कुमार सिंह समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विकसित भारत संकल्प यात्रा दौरान ग्रामीण व लाभार्थी- प्रधानमंत्री आवास योजना- सुखसेन/रामचरण ,राममिलन/मोनसाय, मोहरसाय/सोहन पण्डो,संतोषी/रामशरण ,रामशरण/रामचरण, शिवचरण/ छोटेलाल,  धनीराम / हरिलाल, कलराम / गेन्दा, ललिता / शिवप्रसाद, सुखई / हीरालाल आदि मौजूद रहे।

Related posts